KNEWS DESK – हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज श्रीनगर पहुंचे। उनके इस दौरे को रणनीतिक और भावनात्मक दोनों ही दृष्टियों से बेहद अहम माना जा रहा है। श्रीनगर के बादामी बाग छावनी में उन्होंने सेना के जवानों को संबोधित किया और उनके शौर्य को नमन किया।
“दुश्मन के सीने पर मारा है ” – राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने जो किया, उस पर पूरे देश को गर्व है। भारत ने यह दिखा दिया है कि अगर हमारी सरज़मीं पर कोई आतंकी हमला किया गया, तो हम उसे युद्ध की कार्रवाई मानते हैं और उसका जवाब उसी अंदाज़ में देते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि भारत की सेना ने “होश और जोश” के साथ दुश्मन के ठिकानों को तबाह किया और आतंकवाद को करारा जवाब दिया है। उन्होंने सैनिकों से कहा, “आपका अचूक निशाना अब दुनिया जान चुकी है।”
पाकिस्तान पर तीखा हमला
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को लेकर बेहद सख्त रुख दिखाया और कहा, “पाकिस्तान ने भारत को धोखा दिया है और इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा है।” उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि पाकिस्तान जैसे गैर-जिम्मेदार देश के परमाणु हथियार अब सुरक्षित नहीं हैं और इन्हें IAEA की निगरानी में लिया जाना चाहिए।
राजनाथ सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते, और अगर कोई संवाद होगा तो वह आतंकवाद और पीओके जैसे मुद्दों पर ही होगा।
राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर की जनता को भी धन्यवाद दिया और कहा कि “जिस तरह राज्य की जनता ने इस कठिन समय में एकजुटता दिखाई, वह अपने आप में मिसाल है।” उन्होंने कहा कि एक नागरिक के तौर पर भी वह सेना का आभार व्यक्त करते हैं।
स्कूलों के लिए राहत की खबर
भारत-पाक तनाव के कारण कुछ समय से बंद स्कूलों को लेकर भी अच्छी खबर सामने आई है। जम्मू के सांबा, कठुआ, राजौरी और पूंछ जैसे सीमावर्ती जिलों में 15 मई से स्कूल खोल दिए जाएंगे। इससे छात्रों और अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी।
राजौरी के पीरी, थानमंडी, मोगला, खवास, दरहाल और पूंछ के सुरनकोट व बुफ़लियाज़ जैसे क्षेत्रों में भी अब हालात सामान्य हो रहे हैं।