CRPF बंकर पर बुर्का पहने महिला बम फेंकरक हुई फरार, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जा रहा है कि, बुर्का पहने हुए एक महिला सीआरपीएफ के बंकर पर बम फेंकती हुई दिख रही है. सीआरपीएफ की तरफ बम उछालने के बाद वह महिला भाग गयी।

घटना जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में मंगलवार शाम को हुई। यह पूरी घटना सीसीटीवी में दर्ज हुई है। सीसीटीवी में साफ दिखता है कि बम उसके हाथ में फटते-फटते बचा था।

कश्मीर के आईजी विजय कुमार के मुताबिक, बुर्काधारी महिला की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.  इस बीच पुलिस ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है, इनमें से एक पत्रकार हुआ करता था लेकिन बाद में लश्कर-ए-तैबा में शामिल हो गया था।

https://twitter.com/AmirAli484/status/1509042783192944644?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1509042783192944644%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fnation%2Fjk-burqa-clad-woman-hurled-bomb-on-crpf-bunker-in-sopore-recorded-in-cctv-2-terrorists-killed-4161955.html

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक-
इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला ने जो चीज सीआरपीएफ के बंकर पर फेंकी, वह पेट्रोल बम था. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. शुरू में इस बात को लेकर संदेह था कि बुर्का पहनकर बम फेंकने वाली महिला थी या पुरुष।

बुधवार सुबह कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “जिस महिला ने कल सोपोर में सीआरपीएफ के बंकर पर बम फेंका था, उसकी पहचान कर ली गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.” सीसीटीवी में दिखा कि बम उसके हाथ में फटते-फटते बचा था।

About Post Author