Covid 19 Cases in India: कोरोना केसों में 6.8 फीसदी उछाल दर्ज किया गया है, जिसकें बाद देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,72,433 नए मामले सामने आए हैं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 167.87 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. वहीं भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 15,33,921 हैं. रिकवरी रेट अभी 95.14% है. देश में पॉजिटिविटी रेट 10.99% है।
वहीं, पिछले 24 घंटे में 2,59,107 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अब ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,97,70,414 हो गई है। अब तक 73.41 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1008 लोगों की जान गई है। वहीं अब कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 498,983 हो गया है।
सरकार का कोरोना से बचाव-
भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है, वहीं देश में कोरोना से बचाव को लेकर सरकार कोविड गाइडलाइंस का पालन करने को लेकर लगातार जागरूक कर रही है. लोगों को बताया जा रहा है कि वह भीड़ में जाने से बचें. साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने करें. घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर पहनें।