Corona Variant JN.1 : कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 से देश में डर का माहौल, पूरे देश में 21 मामलों की हुई पुष्टि

KNEWS DESK – देश में कोरोना के नए मामलों ने एक बार फिर चिंता की लकीरें खींच दी हैं| स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक कोरोना के नए सब वैरिएंट JN.1 के 21 मामलों की पुष्टि हुई है| देश में नए वैरिएंट के कई मरीजों की पुष्टि हुई है, जो लोगों की चिंता बढ़ा रहा है| कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के नए मामलों में से 19 मामले गोवा में दर्ज किए गए हैं जबकि केरल और महाराष्ट्र में एक-एक मामला सामने आया है|

Coronavirus New Variant JN 1 Total 21 Cases from 3 States What Expert is  Saying - India Hindi News - Coronavirus: फिर लौट रहा कोरोना, नए वैरिएंट JN.1  के 21 मामले आए

डॉ वीके पॉल ने कहा

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा कि मंगलवार (19 दिसंबर) को कोरोना के 500 मामले आए| बीते दो हफ्ते में कोविड से 16 लोगों की मौत हुई है| इन लोगों को पहले से कई गंभीर बीमारी थी| उन्होंने आगे कहा, ”देश में अभी कोरोना के 2300 एक्टिव मामले में से सब वेरिएंट JN.1 के 21 मामले हैं| सब वेरिएंट JN.1 का पहला केस अगस्त के महीने में लक्जमबर्ग में आया| धीरे-धीरे ये 36 से 40 देश में फैल गया| घबराने की जरूरत नहीं है और हमें सिर्फ सावधानी बरतनी है|’

नए वैरिएंट के मामले 

कोरोना के मामले पिछले 24 घंटों में केरल में 292, तामिलनाडु में 13, महाराष्ट्र में 11, कर्नाटक में 9, तेलंगाना और पुडुचेरी में 4 मामले आए हैं| दिल्ली और गुजरात  में 3 और पंजाब और गोवा में 1 मामला है|

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने की बैठक 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार  (20 दिसंबर) को देश भर में स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की और कोरोना वायरस के उभरते स्वरूपों के प्रति सतर्क रहने पर जोर दिया| मांडविया ने बताया कि इसको लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ उन्होंने बैठक की|

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने क्या कहा?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार (19 दिसंबर) को ही कोरोना वायरस के ‘जेएन.1’ सब वैरिएंट को ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ करार दिया था| साथ ही कहा था कि इससे वैश्विक जनस्वास्थ्य के लिए ज्यादा खतरा नहीं है|

WHO के अनुसार, यह अब ‘ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन शेयरिंग ऑल इन्फ्लुएंजा डेटा’ (जीआईएसएआईडी) से जुड़े बीए.2.86 वंशानुक्रम (लीनिएज) से संबंधित है|

यह भी पढ़ें – केरल परीक्षा भवन ने TET 2023 परीक्षा का एडमिट कार्ड किया जारी, इन स्टेप्स में तुरंत करें डाउनलोड

About Post Author