देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट पर, दिल्ली, यूपी और बंगाल में तेजी से संक्रमण में उछाल

KNEWS DESK- देश में कोरोना वायरस एक बार फिर चिंता का विषय बनता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के मामलों में बड़ा उछाल देखा गया है। इस दौरान 276 नए सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4,302 हो गई है। साथ ही 7 नई मौतें भी दर्ज की गई हैं, जिससे स्थिति पर गंभीर नजर रखने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

कोरोना संक्रमण में दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में तेज़ी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

  • दिल्ली: 64 नए मामले

  • उत्तर प्रदेश: 63 नए मामले

  • पश्चिम बंगाल: 60 नए मामले

इसके अलावा केरल में 35 और गुजरात में 461 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। इस समय देश के कुछ राज्यों में सक्रिय मामलों की स्थिति इस प्रकार है-

राज्य सक्रिय मामले
केरल 1,373
महाराष्ट्र 510
गुजरात 461
दिल्ली 457
पश्चिम बंगाल 432
कर्नाटक 324
तमिलनाडु 216
उत्तर प्रदेश 201

हालांकि संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की दर अभी भी कम है। इसके बावजूद स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकारें पूरी तरह सतर्क हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है और संक्रमण की निगरानी तेज़ कर दी गई है।

कर्नाटक में संक्रमण के मामले बढ़ने पर कालाबुरागी के गुलबर्गा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (GIMS) ने 25-बेड वाला कोविड-19 वार्ड तैयार किया है।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. शिवकुमार सीआर ने जानकारी दी कि:

  • 5 बेड ICU में वेंटिलेटर के साथ

  • 5 बेड उच्च निर्भरता इकाइयों में

  • 5 बेड गर्भवती महिलाओं के लिए

  • 10 सामान्य बेड

  • लेबर रूम और ऑपरेशन थियेटर भी तैयार

उन्होंने बताया कि लैब पूरी तरह से तैयार है और किसी भी संख्या में कोविड टेस्ट किए जा सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा सभी आवश्यक किट भेजी जा रही हैं।

ये भी पढ़ें-  RCB की ऐतिहासिक जीत पर अनुष्का शर्मा हुईं इमोशनल, PBKS की हार पर प्रीति जिंटा का दिखा मायूस चेहरा