बक्सर में गरजे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, बोले- मोदी- नीतीश की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए, बिहार के विकास से नहीं कोई मतलब

KNEWS DESK- बिहार के बक्सर में आयोजित जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी महज सत्ता की कुर्सी के लिए बनी है, इनका बिहार के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। खरगे ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से मोदी सरकार कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है।

खरगे ने बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को “अवसरवादी” करार देते हुए कहा कि नीतीश कुमार बार-बार पाला बदलते हैं, लेकिन उनकी प्राथमिकता कभी जनता नहीं रही। उन्होंने लोगों से सवाल करने की अपील की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में जो 1.25 लाख करोड़ रुपये का विशेष पैकेज बिहार को देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ? उन्होंने कहा, “मोदी जी झूठ की फैक्टरी चला रहे हैं।”

https://x.com/kharge/status/1913882646049935370

संसद के हाल ही में संपन्न बजट सत्र का ज़िक्र करते हुए खरगे ने कहा कि मोदी सरकार ने विकास और बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों को छोड़कर सबसे ज़्यादा ध्यान वक्फ बिल पर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को लगता है कि “हिंदू-मुसलमान की बात करके जनता को गुमराह किया जा सकता है, तो फिर काम करने की ज़रूरत ही क्या है?”

नेशनल हेराल्ड केस को लेकर खरगे ने तीखा हमला करते हुए कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वो कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी हैं। उन्होंने कहा कि जो भी नेता बीजेपी में शामिल हो जाते हैं, उनके खिलाफ ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के सारे केस बंद कर दिए जाते हैं।

खरगे ने आंकड़े पेश करते हुए कहा, “ED ने पिछले 10 सालों में 193 नेताओं पर केस किए, लेकिन अब तक सिर्फ दो मामलों में ही चार्ज साबित हो पाया। इससे साबित होता है कि ये एजेंसियां सिर्फ बदनाम करने का हथियार बन गई हैं।”

खरगे ने कांग्रेस के ऐतिहासिक योगदान को याद करते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने नेशनल हेराल्ड, नवजीवन, और कौमी आवाज़ जैसे अखबार इसलिए शुरू किए थे ताकि आज़ादी की लड़ाई, जनता की आवाज़ और सच को अंग्रेजों तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा, “बीजेपी-संघ के लोग इन संस्थानों को मिटाना चाहते हैं, लेकिन हम न तो डरेंगे और न झुकेंगे।”

खरगे ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस के लोग षड्यंत्र करने में माहिर हैं। उन्होंने दावा किया कि जैसे ही कांग्रेस का अहमदाबाद में अधिवेशन खत्म हुआ, अगले ही दिन नेशनल हेराल्ड की संपत्ति अटैच कर दी गई और दो दिन के भीतर सोनिया और राहुल गांधी को चार्जशीट में डाल दिया गया। उन्होंने कहा, “पिछले 11 सालों में हमारे नेताओं पर अनगिनत रेड डाले गए, लेकिन कुछ भी नहीं निकला, सिर्फ बदनाम करने की कोशिश हुई।”

ये भी पढ़ें-  बिना नक्शा पास कराए संचालित हो रही थी मस्जिद, जिला प्रशासन ने नोटिस किया जारी