कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- “केंद्र सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़कर अहम मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए”

KNEWS DESK, कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए बयान देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़ना चाहिए और दूसरे मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए।

कार्ति चिंदबरम ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल, बोले- सदस्यता अभियान से कांग्रेस खुद को बेवकूफ़... - Karti Chidambaram raised questions on his own congress party membership ...

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने आज कहा कि केंद्र सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़कर विपक्ष की तरह से उठाए गए अहम मुद्दों पर चर्चा की इजाजत देनी चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं बहुत निराश हूं कि सदन नहीं चल रहा है। मैं सोच रहा था कि मुझे अपने निर्वाचन क्षेत्र, राज्य, भारत के लोगों से जुड़े मुद्दे उठाने का मौका मिलेगा, लेकिन हमें ऐसा नहीं करने दिया जा रहा है।” कार्ति चिदंबरम ने कहा कि सरकार का रवैया अड़ियल नहीं होना चाहिए। विपक्ष को कभी-कभार स्थगन प्रस्ताव रखने देना चाहिए और सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाना चाहिए।

संसद में विपक्ष के सांसद अडाणी अभियोग विवाद, उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में हुई हिंसा समेत मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। विपक्षी सदस्यों के विरोध के बीच सोमवार यानी लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

About Post Author