अहमदाबाद प्लेन हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, कहा – ‘मैं यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं’

KNEWS DESK –  गुजरात के अहमदाबाद शहर में गुरुवार दोपहर एक भीषण विमान हादसा हुआ जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया। एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रही थी, टेकऑफ के कुछ ही समय बाद क्रैश हो गई। यह दर्दनाक हादसा मेघानीनगर इलाके में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुआ।

गुजरात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि हादसे के 2-3 मिनट के भीतर ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और अन्य बचाव एजेंसियां मौके पर पहुंच गई थीं। अभी तक लगभग 70-80% इलाके को साफ किया जा चुका है और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पाने की कोशिशों को काफी हद तक सफल बताया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा,“अहमदाबाद में एक दुखद दुर्घटना हुई है, एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह लंदन जा रहा था, बहुत सारे यात्रियों की जान चली गई है। मैं यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।” वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, “गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की घटना अत्यंत ही हृदयविदारक और पीड़ादायक है। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की कामना करता हूं।”

विमान में कुल 242 लोग थे सवार

एयर इंडिया की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, फ्लाइट में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स, यानी कुल 242 लोग सवार थे। यात्रियों में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे। फिलहाल मृतकों की आधिकारिक संख्या की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है।

एयर इंडिया ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए अपनी सोशल मीडिया डीपी ब्लैक कर दी है। कंपनी ने यात्रियों के परिजनों के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 भी जारी किया है, जिस पर लोग अपने परिजनों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।