तीसरे अमृत स्नान के मौके पर CM योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को दी बधाई, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

KNEWS DESK-  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के अवसर पर हो रहे तीसरे अमृत स्नान पर श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “महाकुंभ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई।”

https://x.com/myogiadityanath/status/1886200719411413498

प्रयागराज में चल रहे इस विशेष आयोजन के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। झूसी से संगम की ओर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए एक कंपनी पीएसी और एक गजेटेड ऑफिसर को विशेष रूप से तैनात किया गया है। इसके अलावा, दो मोटर साइकिल दस्ते भी सक्रिय गश्त पर रहेंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

महाकुंभ 2025 के इस अमृत स्नान के दौरान लाखों श्रद्धालु पवित्र गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान कर धर्म और आस्था के इस महापर्व में भाग ले रहे हैं। प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। स्नान घाटों की सफाई, मेडिकल सुविधाओं, ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है।

महाकुंभ हमेशा से ही भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के महान उत्सवों में से एक रहा है, जहां देश-विदेश से श्रद्धालु आकर आध्यात्मिक सुख की अनुभूति करते हैं। इस वर्ष के बसंत पंचमी स्नान में भी भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरे प्रयागराज में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें-   महाकुंभ में बसंत पंचमी पर तीसरा अमृत स्नान जारी, नागा साधुओं ने की शुरुआत