CM योगी ने शुरू किया स्कूल चलो अभियान, कम साक्षर जिलों पर रहेगी नजर

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से श्रावस्ती जिले से ‘स्कूल चलो अभियान’ की करेंगे शुरुआत. वे प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में 100 प्रतिशत भर्ती सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीएम योगी ने अपने दूसरे कार्यकाल में स्कूल चलो अभियान को मिशन के रूप में लिया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि ‘स्कूल चलो अभियान’ राज्य सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा के भविष्य को आकार देने और प्राथमिक विद्यालयों के समग्र विकास की दिशा में एक प्रयास होगा. इनका लक्ष्य श्रावस्ती के साथ प्रदेश के अन्य पिछड़े जिलों को साक्षरता की मुख्यधारा में लाने का है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कम साक्षरता दर वाले जिलों को प्राथमिकता देने और प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों को बेहतर सुविधाओं से लैस किए जाने के निर्देश दिए हैं.

सभी विधायक एक-एक स्कूल की जिम्मेदारी लें

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री श्रावस्ती जिले से ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत करेंगे. इस जिले की साक्षरता दर राज्य में सबसे कम है. इसके बाद बहराइच, बलरामपुर, बदायूं और रामपुर का नाम आता है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस अभियान से जुड़ें और सभी विधायक एक-एक स्कूल की जिम्मेदारी लें.

छात्रों को मिलें सभी बुनियादी सुविधाएं

योगी ने निर्देश दिया कि सभी सरकारी स्कूलों में छात्रों को बुनियादी सुविधाएं जैसे – शौचालय, पीने का पानी, फर्नीचर और स्मार्ट कक्षाएं दी जाएं. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से सरकारी स्कूलों में परिवर्तन के लिए सरकारी स्कूलों के पूर्व छात्रों और निजी फर्मों के साथ सहयोग करने के लिए एक अभियान चलाने को कहा है. उन्होंने ये भी बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग को अभियान के लिए सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

About Post Author