KNEWS DESK, डीवाई चंद्रचूड़ ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए| इसके अलावा वे हनुमानगढ़ी पहुंचे| जहां उन्होंने पूजा – अर्चना भी की|
भारत के मुख्य न्यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ शुक्रवार को धार्मिक यात्रा के तहत अयोध्या पहुंचे| सीजेआई का महर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया| वहीं भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार भारत के मुख्य न्यायाधीश धनंजय वाई चंद्रचूड़ अयोध्या में रामलला का दर्शन करने पहुंचे| जहां सबसे पहले उनका काफिला एयरपोर्ट से निकल कर चूड़ामणि चौराहे से रामपथ के रास्ते सरयू तट पहुंचा| यहां सीजेआई ने आचमन कर नमन किया| इसके बाद वे प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे| जहां पुजारी हेमंत दास ने मंदिर के गेट पर उनका स्वागत किया| मुख्य न्यायाधीश ने बजरंग बली के सामने पहुंच कर पूजा पाठ की| हनुमानगढ़ी के बाद मुख्य न्यायाधीश राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे| जहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा स्वागत किया गया| इसके बाद राम मंदिर में पहुंच कर रामलला का विधिवत पूजन कर आशीर्वाद लिया| फिर वे अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राम कथा पार्क हेलीपैड स्थल से लखनऊ के लिए रवाना हो गए|