दिल्ली-एनसीआर में बारिश से बढ़ी ठिठुरन, स्कूलों की टाइमिंग में हुआ बदलाव

K NEWS DESK, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार देर शाम से शुरू हुई बारिश ने ठंड में इजाफा कर दिया है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए अगले कुछ दिनों तक कोहरे और बारिश की संभावना जताई है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, हालांकि दोपहर में हल्की धूप निकली। शाम होते-होते दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई और ठिठुरन बढ़ गई।

वायु गुणवत्ता में सुधार, लेकिन ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें
दिल्ली सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए बुधवार को ग्रैप-3 और ग्रैप-4 लागू किया था। हालांकि बारिश के बाद वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार हुआ। दिल्ली के कमला मार्केट में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाते नजर आए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बीते दो दिनों में ठंड काफी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं।

हाइब्रिड मोड में क्लासेज शुरू, नोएडा में बदले स्कूलों के समय
दिल्ली में बुधवार को बारिश के बाद मौसम साफ हुआ, लेकिन ठंड के कारण स्कूलों की कक्षाओं में बदलाव किया गया है। सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर बाकी सभी कक्षाओं के लिए हाइब्रिड मोड में पढ़ाई शुरू करने का आदेश दिया है।

नोएडा में ठंड को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने 16 जनवरी से अगले आदेश तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की टाइमिंग बदलने के निर्देश दिए हैं। नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से संचालित होंगी, ताकि बच्चों की सेहत पर ठंड का असर न पड़े।

अगले चार दिनों तक घना कोहरा और बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद फिर से बारिश होने की संभावना है। ठंड और कोहरे के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.