नई दिल्ली, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने क्लास बारहवीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. CBSE ने अभी तक केवल 12th का ही रिजल्ट जारी किया है. हालांकि खबर है कि 10th का रिजल्ट भी आज ही जारी किया जाएगा . इस बार भी टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं होगी. इस साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 1.36 परसेंट स्टूडेंट्स ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. 6.80 प्रतिशत छात्रों ने 90 परसेंट से ज्यादा अंक पाए हैं. इस बार लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया. लड़कियां 6.01 परसेंट से लड़कों से आगे रहीं.
ऐसे करें Result चेक
आपको CBSE के रिजल्ट चेक करने के लिए सीबीएसई द्वारा जारी की गई www.result.nic.in , www.cbseresults.nic.in या www.cbse.nic.in पर जाना है. यहां होमपेज पर रिजल्ट का लिंक दिया होगा. इस पर क्लिक करें यानी CBSE 12th Result 2023 पर.इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपने लॉगिन डिटेल डालने होंगे. रोल नंबर और डीओबी जैसे डिटेल डालें और एंटर कर दें. इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे. यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
CBSE Overall Result
इन वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं सीबीएसई रिजल्ट
cbse.gov.in
digilocker.gov.in
results.gov.in
DigiLocker
UMANG