मुंबई: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख पर बड़ी कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि, भ्रष्टाचार के आरोपों में CBI ने देशमुख को बुधवार को हिरासत में ले लिया है। सीबीआई ने उन्हें मुंबई की ऑर्थर रोड जेल से हिरासत में लिया है। अब उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत में पेश करने की योजना है।
एक अधिकारी ने कहा कि, सीबीआई टीम ने देशमुख को मध्य मुंबई की आर्थर रोड जेल से हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया, इससे पहले देशमुख ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख कर एक विशेष अदालत के आदेश के चुनौती दी थी। विशेष अदालत के फैसले में सीबीआई को भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के सिलसिले में देशमुख को हिरासत में लेने की अनुमति दी गई थी।
सोमवार को गिरफ्तारी के खिलाफ दी दाखिल की थी याचिका-
देशमुख ने सोमवार को वकील अनिकेत निकम के माध्यम से दाखिल अपनी याचिका में सीबीआई हिरासत की मांग करने वाली याचिका को भी चुनौती दी थी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता की याचिका बुधवार को न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे की एकल पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।
सीबीआई ने हिरासत में लेने की दी अनुमति-
सीबीआई की एक विशेष अदालत ने 31 मार्च को सीबीआई द्वारा दायर एक आवेदन को अनुमति दी थी तथा एजेंसी को देशमुख और तीन अन्य -संजीव पलांदे, कुंदन शिंदे (देशमुख के पूर्व सहयोगी) और बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को हिरासत में लेने की अनुमति दी थी।