KNEWS DESK- देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। गुजरात, केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब की जिन सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, वहां मुकाबला रोचक और सियासी दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है। हाल के पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हो रहे ये पहले चुनाव हैं, जो मौजूदा राजनीतिक माहौल का तापमान मापने के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।
गुजरात में दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं — कडी और विसावदर। कडी सीट पर बीजेपी विधायक करसनभाई सोलंकी के निधन के बाद चुनाव कराया जा रहा है। यहां से बीजेपी ने राजेंद्र चावड़ा, कांग्रेस ने रमेश चावड़ा और आम आदमी पार्टी ने जगदीश चावड़ा को उम्मीदवार बनाया है। विसावदर सीट पर मौजूदा विधायक भयानी भूपेंद्रभाई के इस्तीफे और बीजेपी में शामिल होने के बाद उपचुनाव हो रहा है। बीजेपी ने किरीट पटेल को टिकट दिया है, कांग्रेस से नितिन रणपरिया मैदान में हैं, जबकि आम आदमी पार्टी ने गोपाल इटालिया पर दांव लगाया है। यहां भी मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा है।
नीलांबुर सीट, जो कि वायनाड लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, पर पी वी अनवर के इस्तीफे के बाद उपचुनाव हो रहा है। कांग्रेस यहां इसे 2026 विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मान रही है। पार्टी ने पूर्व विधायक आर्यदान मोहम्मद के बेटे आर्यदान शौकत को मैदान में उतारा है, जबकि एलडीएफ ने एम. स्वराज को उम्मीदवार बनाया है। यहां मुकाबला कांग्रेस और एलडीएफ के बीच सीधा माना जा रहा है।
कालीगंज सीट पर टीएमसी विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है। टीएमसी ने उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर बेटी अलीफा अहमद को मैदान में उतारा है। भाजपा ने आशीष घोष को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस-वाम गठबंधन ने काबिल उद्दीन शेख को उतारा है। यहां त्रिकोणीय टक्कर दिलचस्प मोड़ ले सकती है।
लुधियाना (पश्चिम) सीट पर आम आदमी पार्टी के लिए बहुत कुछ दांव पर है। यह सीट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संसद पहुंचने के संभावित रास्ते के रूप में देखी जा रही है। पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस से भारत भूषण आशु, बीजेपी से जीवन गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल से पारुपकर सिंह घुम्मन मुकाबले में हैं। यह सीट आम आदमी पार्टी के शहरी वोटबैंक की ताकत का इम्तिहान बन चुकी है।
ये भी पढ़ें- इजरायली हमलों से थर्राया ईरान, तेहरान में भारी तबाही, अब तक 639 की मौत, 1,329 घायल