KNEWS DESK- कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब विमान में बम होने की धमकी मिली। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विमान को तुरंत नागपुर एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया, जहां उसकी सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, बम की यह धमकी सामान्य नहीं थी। जिस मैसेज के जरिए बम की सूचना दी गई, उसमें स्पष्ट रूप से फ्लाइट नंबर का उल्लेख था। इसी वजह से इसे महज अफवाह न मानते हुए तय सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई। उसके बाद निर्णय लिया गया कि फ्लाइट को तुरंत नागपुर एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट किया जाए। फ्लाइट उस वक्त कोच्चि से उड़ान भर चुकी थी और मध्य उड़ान में थी, जब यह चेतावनी सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंची।
नागपुर एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल और सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को पूरी सतर्कता से संभाला। फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और एंटी-सबोटेज टीम ने विमान की गहन तलाशी ली।
फिलहाल विमान को एयरपोर्ट के एक अलग हिस्से में ले जाकर क्लोज्ड जांच की जा रही है। वहीं, यात्रियों और उनके सामान की भी विस्तार से छानबीन की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही विमान को फिर से उड़ान की अनुमति दी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, यह फ्लाइट इंडिगो की कोच्चि-दिल्ली उड़ान संख्या 6E-2136 थी, जिसमें 180 से अधिक यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को एयरपोर्ट टर्मिनल में सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। वहीं, DGCA और गृह मंत्रालय को भी इस पूरे घटनाक्रम की सूचना दे दी गई है। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि धमकी किसने और क्यों दी।
ये भी पढ़ें- पुलिस ही बनी टप्पेबाजः CSC संचालक से 34 हजार की टप्पेबाजी कर सिपाही फरार, FIR दर्ज