जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, 44 उम्मीदवारों का किया ऐलान

KNEWS DESK, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में चुनाव के तीनों चरणों के लिए 44 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह को टिकट नहीं मिला है।

J&K Election जम्मूकश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 44 प्रत्याशियों के नाम घोषित

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने हैं। 18, 25 सितंबर तथा 1 अक्टूबर को, जबकि नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जायेंगे। वहीं भाजपा ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें 44 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। लेकिन लिस्ट में पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह को टिकट नहीं मिला है।

बता दें कि पहले चरण के लिए बीजेपी ने 15, दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 कैंडिडेट्स के नाम ऐलान किए गए हैं। रविवार शाम भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। जिसमें विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई थी। इसके बाद पार्टी ने 44 कैंडिडेट्स का नाम चुनाव के लिए तय किए।

About Post Author