भाजपा ने राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव का उठाया मुद्दा, हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक हुई स्थगित

KNEWS DESK, संसद के शीतकालीन सत्र के 13वें दिन गुरुवार को दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ। भाजपा ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान अविश्वास प्रस्ताव का मुद्दा उठाया, जबकि लोकसभा में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बयान को लेकर विवाद भी हुआ।

आज फिर हंगामे के बीच राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित

राज्यसभा में भाजपा का हंगामा

राज्यसभा में भाजपा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्‌डा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी सदस्य राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ को “चीयरलीडर” कहते हैं और उनकी मिमिक्री करते हैं। नड्‌डा ने कांग्रेस से सवाल किया कि “क्यों नहीं बताती कि सोनिया गांधी और सोरोस का क्या कनेक्शन है?” वहीं नड्‌डा के बयान के दौरान विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा किया और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दो बार उठकर बोलने की कोशिश की, लेकिन वे हंगामे के कारण कुछ नहीं कह पाए। राज्यसभा की कार्यवाही कुछ समय के लिए बाधित हुई और दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

लोकसभा में TMC सांसद का विवादित बयान

लोकसभा में भी हंगामा जारी रहा। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ दिए गए विवादित बयान को लेकर सदन में गर्मा-गर्मी देखने को मिली। बनर्जी ने सिंधिया से कहा था, “आप लेडी किलर हैं, बहुत सुंदर दिखते हैं। आप विलेन भी हो सकते हैं।” इस बयान को लेकर सदन में विरोध प्रदर्शन हुआ। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि “बुधवार को सदन में जो कुछ हुआ, वह ठीक नहीं था।” उन्होंने बताया कि कल्याण बनर्जी ने सदन से माफी मांग ली है, लेकिन इसके बावजूद मामला ठंडा नहीं हुआ और विपक्षी नेताओं ने इस बयान के खिलाफ विरोध जताया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.