कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे, जवाब में सीएम सिद्दारमैया बोले- ‘जय सीता राम’

KNEWS DESK- कर्नाटक विधानसभा में गुरुवार यानि आज जब मुख्यमंत्री सिद्दारमैया राज्य के बजट पर सवालों का जवाब दे रहे थे, तब बीजेपी विधायकों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। इस वजह से सदन के कामकाज में कुछ देर रुकावट आई।

हलांकि विधानसभा में जब बीजेपी विधायकों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए, तो इसके जवाब में मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने ‘जय सीता राम’ कहा|

आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन की जीत का जश्न मना रहे समर्थकों ने कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे। उसके एक दिन बाद ही कर्नाटक विधानसभा में ये नारेबाजी हुई।