KNEWS DESK- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा और आक्रोश फैल गया है। इस हमले में कई हिंदू पर्यटकों की हत्या की गई, जिसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों में राजनीतिक दल और नेता पाकिस्तान की निंदा कर रहे हैं और एकजुट होकर इसे आतंकवाद का कायराना चेहरा मान रहे हैं। इस बीच, लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया है।
नेहा सिंह राठौर ने कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार पर लगातार सवाल उठाए थे और सरकार की नीतियों पर निशाना साधा था। हाल ही में, उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने सवाल उठाया था कि “इस तरह का हमला किसने करवाया होगा? किसे फायदा होगा? सोचिये-सोचिये! कॉमन सेंस लगाकर बताइये!” इस पोस्ट के बाद, गाजियाबाद से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर भड़क उठे और उन्होंने यूपी पुलिस से नेहा सिंह राठौर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
https://x.com/nehafolksinger/status/1914733530351067162
लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में यूपी डीजीपी को टैग करते हुए सवाल किया कि क्या यूपी पुलिस की सायबर टीम सो रही है? उन्होंने नेहा सिंह राठौर के ट्वीट और वीडियो को भारत के खिलाफ प्रोपेगंडा और पाकिस्तान के पक्ष में सहानुभूति तैयार करने का एक साजिश करार दिया। नंद किशोर गुर्जर ने लिखा, “जो व्यक्ति आईएसआई के एजेंट और कट्टरपंथी देशों से फंडिंग लेने वाला हो, वही इस प्रकार के बयान दे सकता है।”
उन्होंने कहा कि, “देश के खिलाफ इस तरह के बयान और ट्वीट करना युद्ध और किसी बड़े षडयंत्र का हिस्सा है।” विधायक ने आगे कहा कि, “जब पूरा देश, विपक्ष, और सामाजिक संगठन एकजुट हैं और लोग गुस्से में हैं, तब इस प्रकार के बयान पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर प्रसारित हो रहे हैं, जो इनकी नीयत को स्पष्ट रूप से उजागर करता है।”
नंद किशोर गुर्जर ने अपने पोस्ट में लिखा, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में इस प्रकार का देश विरोधी बयान देना और दुश्मन देश की मदद करना बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। यह स्थिति देश में विस्फोटक रूप ले सकती है। राजनीतिक विरोध तक ठीक था, लेकिन देशविरोधी गतिविधियाँ अक्षम्य अपराध हैं। अगर कोई और देश होता, तो अब तक इसकी गिरफ्तारी और फांसी हो चुकी होती।”
https://x.com/nkgurjar4bjp/status/1916166230819381366
उन्होंने यूपी पुलिस से मांग की कि नेहा सिंह राठौर को तत्काल राष्ट्रविरोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया जाए। उनके अनुसार, नेहा का यह बयान देश में आक्रोश को और बढ़ा सकता है और इसकी गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।
नेहा सिंह राठौर, जो अक्सर अपनी बोल्ड और स्पष्ट राय के लिए जानी जाती हैं, ने इस मामले में फिलहाल कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, उनके फॉलोअर्स और सोशल मीडिया पर समर्थकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जो उनके विचारों का समर्थन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कानपुर के अपर आयुक्त राज्य कर शशांक शेखर को शासन ने हटाया, पहली बार IAS अधिकारी को मिली जिम्मेदारी…