BJP ने 25 मई को बुलाई मुख्यमंत्री परिषद की बैठक, PM नरेंद्र मोदी भी होंगे शामिल

KNEWS DESK-  भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी 25 मई को एक अहम राजनीतिक रणनीति के तहत मुख्यमंत्री परिषद की बैठक बुलाई है। इस उच्च स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। बैठक का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा, जिसमें भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को आमंत्रित किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सुशासन, विकास योजनाओं की प्रगति, और विधानसभा व लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए राज्यों में पार्टी की रणनीति को मजबूत करना है। प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में ‘डबल इंजन सरकार’ की नीति को और प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए दिशा-निर्देश दे सकते हैं।

बैठक में केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना आदि की राज्यों में स्थिति की समीक्षा की जाएगी। पीएम मोदी इन योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने और उनके बेहतर क्रियान्वयन के लिए सुझाव देंगे।

जिन राज्यों में आगामी महीनों में चुनाव होने हैं, उन पर विशेष रूप से रणनीतिक चर्चा की जाएगी। पार्टी नेतृत्व राज्यों से चुनावी तैयारियों की रिपोर्ट लेगा और संभावित उम्मीदवारों, जनसंपर्क अभियानों व क्षेत्रीय मुद्दों पर फोकस करेगा।

बैठक में सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्य की विकास उपलब्धियों और चुनौतियों को लेकर रिपोर्ट पेश करेंगे। इसके अलावा नवाचार, निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी योजनाओं की जानकारी भी साझा की जाएगी।

ये भी पढ़ें-  कानपुर: दवा मार्केट में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक