BJP विधायक दिनेश रावत का विवादित बयान, कहा- ‘जिन्होंने वोट नहीं दिया, वो हमारे पास भी न आएं’

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत के बाद बाराबंकी जिले से एक वीडियो सामने आ रही है। यहां के हैदरगढ़ विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने दिनेश रावत होली मिलन समारोह के मौके पर लोगों को संबोधित करने पहुंचे।

उनके संबोधन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि, जिन लोगों ने हमको वोट नहीं दिया है. वह लोग हमारे पास किसी भी प्रकार की मदद के लिए ना आएं. क्योंकि हम सिर्फ उन्हीं की मदद करेंगे जिन्होंने हमें वोट दिया है हमने कभी भी विपक्ष का काम करना नहीं सीखा. नेताजी के ऐसे बेतुके बयान के बाद वायरल हुआ यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

हैदरगढ़ सीट से बीजेपी विधायक दिनेश रावत ने ये भी कहा कि, 2024 में जब लोकसभा चुनाव में मोदीजी की सरकार बनवाएंगे तब वह हमारे साथ आएंगे, तभी हम उनकी मदद कर पाएंगे, क्योंकि हमने विपक्ष और विरोधियों का कभी सम्मान करना नहीं सीखा है।

About Post Author