यूट्यूबर ज्योति के व्हाट्सएप्प चैट में हुआ बड़ा खुलासा, पाकिस्तान में शादी करना चाहती थी ज्योति

डिजिटल डेस्क- भारत के खिलाफ पाकिस्तान में जासूसी करने के मामले में फंसी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ज्योति मल्होत्रा के मामले में एक ताजा खुलासा हुआ है, जिसमें ज्योति पाकिस्तान में शादी करना चाहती थी। इस विषय में जानकारी उसके व्हाट्सएप्प चैट के माध्यम से हुई है, जब उसके व्हाट्सएप्प चैट सार्वजनिक हुए हैं।

चैट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

दरअसल, जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन से एक वॉट्सऐप चैट सामने आई है। इस चैट में अली हसन, ज्योति से कहता है कि मेरे दिल से दुआ निकलती है हमेशा कि आप खुश रहो। आप हमेशा हंसते-खेलते रहो। जीवन में कभी कोई गम नहीं आए। इसके बाद ज्योति ने हसन से कहा कि पाकिस्तान में मेरी शादी करवा दो। आपको बताते चलें कि खुद ज्योति ने भी कबूल किया है कि वह वाट्सऐप, स्नैप चैट व टेलीग्राम आदि प्लेटफार्म पर पाकिस्तान में रहने वालों से चैट करती थी। इस दौरान वह कई संवेदनशील जानकारियों का भी आदान प्रदान करती थी। उसने बताया कि वह दिल्ली में पाक हाई कमीशन के अधिकारी दानिश से भी मिलने के लिए कई बार गई। पुलिस के मुताबिक ज्योति के चैट और कबूलनामे से इतना तो साफ हो गया है कि उसके पाकिस्तान के साथ इमोशनल कनेक्शन बन गए थे

क्या है ज्योति मल्होत्रा प्रकरण?

रियाणा की हिसार निवासी और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप लगे हैं। ज्योति मल्होत्रा को 16 मई 2025 को गिरफ्तार किया गया। उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धाराओं 3 और 5 के तहत आरोप लगाए गए हैं। उन्हें 5 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है और अगली सुनवाई 22 मई को निर्धारित है। जांच में सामने आया है कि ज्योति ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी “दानिश” और आईएसआई एजेंट अली हसन के साथ नियमित संपर्क में थीं। उनकी व्हाट्सएप चैट्स में अटारी बॉर्डर पर भारतीय एजेंट्स की पहचान से संबंधित बातचीत भी सामने आई है। आपको बतातें चलें कि ज्योति ने 2023 और 2024 में दो बार पाकिस्तान की यात्रा की, जिसमें उनकी मुलाकात पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से हुई। इसके अलावा, उन्होंने चीन और अफगानिस्तान सीमा तक भी यात्राएं कीं, जो जांच के दायरे में हैं।