दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप, बूथ एजेंट्स को बंदी बनाने का दावा

KNEWS DESK- दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं। केजरीवाल ने राघव चड्ढा के एक ट्वीट को साझा करते हुए आरोप लगाया कि बूथ एजेंट्स के रिलीवर को मतदान केंद्रों के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।

केजरीवाल का सवाल: यह तो मानवाधिकार उल्लंघन है!

अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “ये तो हद हो गई। रिलीवर को कैसे अंदर नहीं जाने दोगे? अंदर वाले बूथ एजेंट को अगर टॉयलेट जाना है तो क्या उसे बंदी बनाकर रखोगे? उसकी जगह रिलीवर तो जाएगा। ये तो मानवाधिकारों का उल्लंघन है। आप बूथ एजेंट्स को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हो?”

चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग

आप नेता राघव चड्ढा ने भी ट्वीट कर इस मामले को उठाया और चुनाव आयोग से तुरंत संज्ञान लेने की अपील की। पार्टी का कहना है कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की भावना के साथ खिलवाड़ है।

इस आरोप पर विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। बीजेपी और कांग्रेस ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि चुनाव आयोग की देखरेख में मतदान प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता से हो रही है और किसी भी पार्टी को अनावश्यक विवाद नहीं खड़ा करना चाहिए।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जहां सभी दल अपनी जीत सुनिश्चित करने में जुटे हैं, वहीं इस तरह के आरोपों से राजनीतिक सरगर्मियां और बढ़ गई हैं। आम आदमी पार्टी इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बता रही है, तो विपक्ष इसे एक राजनीतिक रणनीति करार दे रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि चुनाव आयोग इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है और क्या यह आरोप चुनाव नतीजों को प्रभावित करेंगे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव में सीलमपुर और जंगपुरा में हुआ हंगामा, फर्जी वोटिंग और पैसों के लेन-देन के आरोप