पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवार को 10 लाख मुआवजे का एलान

KNEWS DESK- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार शाम को हुए पर्यटकों का आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गमी का माहौल है। हर कोई इस दुख की घड़ी में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और सरकार द्वारा आतंकवाद और आतंकवादियों पर कड़ी कार्यवाही की घोषणा के लिए इतंजार कर रहा है। इस घटना के बाद जहां पूरा देश एक सूत्र में बंध गया है वहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष भी इस हमले में कार्यवाही के लिए एक साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।

जम्मू कश्मीर सरकार ने किया मुआवजे का एलान

पहलगाम हमले के बाद केन्द्र सरकार एक्शन के मोड में दिख रही है, वहीं कश्मीर की अब्दुल्ला सरकार ने घटना पर शोक जताते हुए घटना में मारे गए लोगों के परिवार को 10 लाख रूपए और घायलों को 2 लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है।

अमित शाह ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार रात ही जम्मू कश्मीर पहुँच गए थे और आज सुबह 11ः30 बजे पहलगाम के बायसन पहुंचे, जहां आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था। घटनास्थल पहुंकर उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पोस्टमार्टम के बाद शवों को लाया गया

पहलगाम के बायसन में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के शवों का पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद सेना के वाहन से सभी शवों को श्रीनगर के हवाई अड्डे लाया गया। हमले में मारे गए लोगों को कश्मीर के नेताओं और अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।