KNEWS DESK, छतीसगढ़ के रायपुर में इंडिगो की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की फिर से धमकी मिली। जिसके बाद नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट की रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।
नागपुर से कोलकाता जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद गुरुवार सुबह रायपुर एयर पोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। विमान में 187 यात्रियों से साथ ही चालक दल के छह सदस्य भी मौजूद थे। वहीं रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि,”एयरपोर्ट अधिकारियों को धमकी मिलने के बाद विमान को डायवर्ट कर दिया गया। ये नागपुर से कोलकाता के लिए उड़ान भर चुका था।” अधिकारी ने यह भी बताया कि विमान सुबह नौ बजे के कुछ देर बाद रायपुर एयरपोर्ट पर उतरा। उसे फौरन सुरक्षा जांच के लिए आइसोलेशन बे में ले जाया गया। उन्होंने कहा कि तकनीकी कर्मचारी और बम दस्ते की टीम इसकी जांच कर रही है।