प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज सुबह 11 बजे होगी कैबिनेट की अहम बैठक, कई बड़े फैसलों की उम्मीद

KNEWS DESK-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह 11 बजे अपने आधिकारिक आवास पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब देश और वैश्विक स्तर पर तेजी से बदलते हालात के बीच नीतिगत स्थिरता और रणनीतिक फैसलों की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा, औद्योगिक विकास, कोयला लिंकेज नीति और व्यापक राष्ट्रीय नीति से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा की संभावना है।

बैठक प्रधानमंत्री आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित होगी और सुबह 11 बजे प्रारंभ होगी। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए दिशा तय करने वाली बैठकों में से एक हो सकती है।

बैठक में निम्नलिखित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है-

  • राष्ट्रीय नीति में संभावित संशोधन, विशेषकर बदलते वैश्विक समीकरणों के मद्देनज़र।

  • राष्ट्रीय सुरक्षा, जिसमें आंतरिक सुरक्षा, सीमा प्रबंधन और साइबर सुरक्षा पर जोर।

  • औद्योगिक विकास, विशेष रूप से ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ से जुड़े प्रोजेक्ट्स को गति देने के प्रयास।

  • कोयला लिंकेज नीति, जिससे बिजली उत्पादन को स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

14 मई को हुई पिछली केंद्रीय कैबिनेट बैठक में ‘इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन’ के तहत उत्तर प्रदेश के यीडा (YEIDA) क्षेत्र में एक सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी दी गई थी। इस परियोजना में 3,700 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। यह निर्णय आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। उसी बैठक में जेवर एयरपोर्ट से जुड़े अहम फैसले और ड्राइवर चिप्स के घरेलू निर्माण को बढ़ावा देने के प्रयासों पर भी सहमति बनी थी।

7 मई को आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) की बैठक में संशोधित ‘शक्ति नीति’ के तहत कोयला लिंकेज प्रदान करने को मंजूरी दी गई थी। इसका उद्देश्य कोयला आधारित बिजली उत्पादन इकाइयों को सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर थे, जहां उन्होंने कई विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन किया और ‘मेक इन इंडिया’ को लेकर देशवासियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “हमें गर्व होना चाहिए कि अब हमारी जरूरत की 90% से ज्यादा चीजें देश में ही उपलब्ध हैं।” गुजरात से लौटने के तुरंत बाद वे सीधे इस कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे, जिससे इस बैठक के महत्व को समझा जा सकता है।

ये भी पढ़ें-   676 कोविड कार्मिकों के समायोजन को हरी झंडी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी जानकारी, एक माह में तैनाती के दिए निर्देश