SHIV SHANKAR SAVITA- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पाक पर कड़ी कार्रवाई के एलान के बाद और भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े प्रतिबंधों के बाद भारतीय सेना भी एक्शन के मोड पर आ गई है। गुरूवार को भारतीय सेना ने सीमा पर (LOC) युद्धाभ्यास किया। इस युद्धाभ्यास में भारतीय सेना ने कई टैंकों और आधुनिक हथियारों का प्रयोग करके ये दिखा दिया कि भारत बड़ी कार्रवाई के मुड में है। भारतीय वायुसेना ने युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है, जिसे ‘आक्रमण’ नाम दिया गया है।
सीमा के बेहद करीब किया युद्धाभ्यास
श्रीनगर के आसमान में भारतीय एयरफोर्स के फाइटर जेट रात भर उड़ान भरते रहे। एयरफोर्स के फाइटर जेट्स के साथ साथ ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ने भी रात में उड़ान भरी है। फाइटर जेट्स ने बॉर्डर के बेहद करीब तक जाकर उड़ान भरी है। इस दौरान Airborne Warning and Control System से लैस एयरक्राफ्ट में दुशमन पर पैनी नज़र रखते रहे। इस दौरान पाकिस्तानी एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट भी उड़ान भर रहे थे।
सक्रिय हुई तीनों सेना
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एलान के बाद भारतीय सेना के तीनों अंग एक्टिवेट हो चुके हैं। जम्मू कश्मीर से अरब सागर तक हरकतें बढ़ने लगी हैं। पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर आसमान में राफेल गश्त करने लगे हैं। बॉर्डर के गावों में चैकिंग चल रही है तो आतंकियों के ठिकाने एक के बाद एक बर्बाद किए जा रहे हैं। देश के अंदर बैठे गद्दारों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
आज सुबह से हो रही है दोनों तरफ से फायरिंग
शुक्रवार सुबह से पाकिस्तान ने सीमा पार से भारत की तरफ फायरिंग करनी शुरू की। जिसके जवाब में भारत ने भी फायरिंग करके पाकिस्तान को मुँह तोड़ जवाब दिया। खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ से फायरिंग का सिलसिला जारी रहा। हालांकि इसमें किसी भी तरफ से को नकारात्मक खबर सामने नहीं आई है।
आज पहलगाम जाएंगे आर्मी प्रमुख
शुक्रवार को आर्मी चीफ जनरल उपेन्द्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंचेंगे। श्रीनगर में जनरल उपेन्द्र द्विवेदी हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग करेंगे। इस सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग में लाइन ऑफ़ कंट्रोल और बॉर्डर पर प्लानिंग को लेकर ब्रीफ किया जाएगा। मीटिंग के बाद आर्मी चीफ पहलगाम में उस स्पॉट पर जाएंगे जहां आतंकियों ने निहत्थे टूरिस्टों की हत्या की। आर्मी चीफ के साथ फिफ्टीन कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव और विक्टर फोर्स कमांडर भी होंगे।