KNEWS DESK- भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिका के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। अमेरिका ने पाकिस्तान में मौजूद अपने सभी नागरिकों को एडवाइजरी जारी करते हुए आगाह किया है। अमेरिका ने ये एडवाइजरी तब जारी की है जब भारत और पाकिस्तान के ऊपर युद्ध के काले बादल मंडरा रहे हैं। अमेरिका ने अपनी एडवाइजरी में नागरिकों से अपील की है कि युद्ध के हालात को देखते हुए सभी अमेरिकी नागरिक लाहौर छोड़ दें या फिर किसी सुरक्षित जगह में चले जाएं। अमेरिका ने अपने नागरिकों से शेल्टर में भी जाने की सलाह दी है। अमेरिका की एडवाइजरी जारी होने के बाद पाकिस्तान में हलचल तेज हो गई है।
युद्ध के हालात देखते हुए सिंगापुर ने भी जारी की एडवाइजरी
सिंगापुर ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अपने नागरिकों को भारत में जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान की सभी गैर-जरूरी यात्राएं टालने की सलाह दी है। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय (एमएफए) ने बुधवार को यात्रियों से विशेष रूप से पाकिस्तान और भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों की यात्रा के प्रति सावधानी बरतने की अपील की। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत और पाकिस्तान में रहने वाले सिंगापुरवासियों को सतर्क रहने और व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है। वे बड़ी सभाओं में जाने से बचें, स्थानीय समाचारों पर बारीकी से नजर रखें, स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें और विदेश मंत्रालय में ई-पंजीकरण करवाएं।

ड्रोन हमलों के चलते जारी किए निर्देश
लाहौर और उसके आस-पास ड्रोन विस्फोट, हवाई क्षेत्र में खतरे के कारण लाहौर में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास ने सभी वाणिज्य दूतावास कर्मियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने का निर्देश दिया है। वाणिज्य दूतावास को शुरुआती रिपोर्ट भी मिली है कि अधिकारी लाहौर के मुख्य हवाई अड्डे से सटे कुछ इलाकों को खाली करा सकते हैं। पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास ने कहा है कि संघर्ष वाले क्षेत्र में अमेरिकी नागरिकों का अगर सुरक्षित तरीके से निकल पाना संभव हो तो वहां से निकल जाना चाहिए। अगर वहां से निकलना सुरक्षित नहीं है तो उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ही रहना चाहिए।