पहलगाम आतंकी हमले में बोला अमेरिका- हम भारत के साथ, आतंकवादियों को न्याय के कठघरे में लाया जाए

SHIV SHANKAR SAVITA- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है और पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कर रही है, वहीं भारत का दोस्त अमेरिका ने भी इस दुख की घड़ी में भारत के साथ खड़े होने का एलान कर दिया है। अमेरिका के विदेश मंंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने इस संबंध में निंदा करते हुए आतंकवादियों को कठघरे में खड़ा करने की बात कही है।

क्या कहा टैमी ब्रूस ने

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, “जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप और सचिव रुबियो ने स्पष्ट किया है, संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के साथ खड़ा है, आतंकवाद के सभी कृत्यों की कड़ी निंदा करता है. हम मारे गए लोगों के लिए और घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं और इस जघन्य कृत्य के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान करते हैं।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया भारत का साथ देने का वादा

बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर बात कर हमले की कड़ी निंदा की थी, इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि भारत के इस मुश्किल समय में अमेरिका साथ है।

22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास बायसरन घाटी में एक भीषण आतंकी हमला हुआ, जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। यह हमला हाल के वर्षों में भारत में नागरिकों पर सबसे घातक हमला माना जा रहा है। हमला दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब सेना की वर्दी में पांच आतंकवादी घने जंगलों से आए और पर्यटकों से पहचान पत्र मांगने लगे। आतंकियों ने विशेष रूप से हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया, जिससे कई लोगों की जान चली गई। मृतकों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के नागरिक शामिल हैं, साथ ही नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात के एक-एक नागरिक और दो स्थानीय लोग भी मारे गए। 

इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है। सुरक्षा एजेंसियों ने तीन संदिग्ध आतंकियों—आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा—के स्केच जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है।