मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक संपन्न, विपक्ष ने उठाए सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़े मुद्दे, सरकार ने सहयोग की अपील की

KNEWS DESK- संसद के आगामी मानसून सत्र से पहले शनिवार को संसद भवन एनेक्सी के मुख्य समिति कक्ष में केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे शुरू हुई इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने की। बैठक का उद्देश्य आगामी सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों का सुचारु और उत्पादक संचालन सुनिश्चित करना था।

सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और उनके कनिष्ठ मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भाग लिया। वहीं विपक्ष की ओर से कांग्रेस के गौरव गोगोई और जयराम रमेश, राकांपा की सुप्रिया सुले, द्रमुक के टी.आर. बालू, और आरपीआई (ए) के रामदास अठावले जैसे प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया।

सरकार ने इस मानसून सत्र में कुल 8 विधेयक पेश करने की योजना बनाई है। इनमें राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, भू-विरासत संरक्षण विधेयक, खान और खनिज संशोधन विधेयक, तथा राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संशोधन विधेयक जैसे महत्वपूर्ण कानून शामिल हैं। सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल 21 बैठकें होंगी। 12 अगस्त से 18 अगस्त के बीच कोई बैठक निर्धारित नहीं की गई है।

बैठक के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि पार्टी ने सरकार से पहलगाम हमले में सुरक्षा चूक और अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया दावों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में स्पष्ट बयान देने की मांग की है।

गोगोई ने कहा, “सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने जिन अहम मुद्दों को उठाया है, उन पर जवाब देना प्रधानमंत्री का दायित्व है।” उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में संसद को अंधेरे में रखना स्वीकार्य नहीं है।

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी बैठक में कई अहम मसले उठाए। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा सीजफायर में भारत की भूमिका को लेकर दिए गए बयानों पर केंद्र सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में झुग्गियों के तोड़े जाने और बिहार में SIR (Special Investigation Report) के तहत की जा रही कार्रवाई पर भी सवाल उठाए।

संजय सिंह ने कहा, “अगर सरकार जवाब नहीं देती है, तो हम सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह सवाल उठाएंगे।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “इंडिया ब्लॉक केवल लोकसभा चुनावों तक सीमित है, विधानसभा चुनावों में आप पार्टी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी।”

बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार संसद में उठने वाले हर राष्ट्रीय मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “संसद शुरू होने वाली है और जो भी मुद्दा सामने आएगा, सरकार उसे गंभीरता से सुनेगी। हमारी हालिया बैठकें विपक्षी नेताओं के साथ सकारात्मक रही हैं और मेरा प्रयास है कि समन्वय बना रहे।”