एअर इंडिया की फ्लाइट AI114 को बम की धमकी, रियाद में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

KNEWS DESK – एअर इंडिया की बर्मिंघम से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI114 को शुक्रवार, 21 जून को बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से सऊदी अरब के रियाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड कराना पड़ा। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और विमान की सघन सुरक्षा जांच की गई। यात्रियों को फिलहाल स्थानीय होटल में ठहराया गया है, और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

टॉयलेट में मिला धमकी भरा कागज

सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट के टॉयलेट के पास एक कागज बरामद हुआ था, जिसमें बम होने की धमकी दी गई थी। यह विमान एक बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 था और इसे सुबह तकरीबन 11 बजे दिल्ली पहुंचना था। हालांकि, धमकी की सूचना मिलते ही पायलट ने सतर्कता बरतते हुए विमान को रियाद की ओर मोड़ दिया।

एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। हमारी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है। हम यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हर संभव वैकल्पिक उपाय कर रहे हैं।”

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब एअर इंडिया की फ्लाइट्स को बम की धमकी मिली हो। हाल के हफ्तों में एअर इंडिया को लगातार धमकियों का सामना करना पड़ा है, जिससे एयरलाइन की सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बढ़ा दी गई है।

कुछ दिन पहले जयपुर एयरपोर्ट पर एअर इंडिया की एक फ्लाइट को व्हाट्सएप मैसेज के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय भी एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गई थीं।

13 जून को फुकेट-दिल्ली फ्लाइट को धमकी

13 जून को थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI379 को भी बम की धमकी मिली थी। उस फ्लाइट में 156 यात्री सवार थे और उड़ान के दौरान टॉयलेट में बम की धमकी भरा एक नोट मिला। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को अंडमान सागर के ऊपर चक्कर लगाते हुए फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित वापस लैंड कराया। तलाशी के बाद कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई थी।