अहमदाबाद प्लेन क्रैशः हादसे की जांच के लिए बनी जांच समिति, 3 महीने में देगी हादसे की रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क- गुरूवार को हुए अहमदाबाद में प्लेन क्रैश हादसे के बाद बड़ा सवाल इस घटना के होने के कारण का है। प्लेन क्रैश से जुड़े सवालों का जवाब तलाशने के लिए जांच समिति का गठन कर दिया गया है। उड्डयन मंत्रालय ने इस हादसे के कारण का पता लगाने के लिए उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन कर तीन माह के भीतर अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपने के निर्देश दिये हैं। उड्डयन मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति उच्च स्तरीय बहु-विषयक समिति एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच करेगी। समिति मौजूदा एसओपी और भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश सुझाएगी।

गोविंद मोहन की अध्यक्षता वाली समिति में होंगे ये सदस्य

केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन की अध्यक्षता वाली इस समिति में नागर विमानन सचिव और गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव सदस्य के रूप में शामिल हैं। गुजरात गृह विभाग, गुजरात आपदा मोचन प्राधिकरण, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त, वायुसेना के महानिदेशक (निरीक्षण एवं सुरक्षा), नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के महानिदेशक और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के प्रतिनिधि भी समिति का हिस्सा हैं। अन्य सदस्यों में खुफिया ब्यूरो के विशेष निदेशक और फॉरेंसिक विज्ञान सेवा निदेशालय के निदेशक शामिल हैं। आदेश के अनुसार, विमानन विशेषज्ञों, दुर्घटना जांचकर्ताओं और कानूनी सलाहकारों सहित किसी भी अन्य सदस्य को समिति में शामिल किया जा सकता है। समिति दुर्घटना के मूल कारण का पता लगाएगी और यांत्रिक विफलता, मानवीय भूल, मौसम की स्थिति, नियामक अनुपालन और अन्य कारणों सहित इस दुर्घटना के कारकों का आकलन करेगी।

विदेशी एजेंसियों से भी ली जाएगी मदद

अहमदाबाद में हुए हुए हादसे विदेशी नागरिकों के शामिल होने की वजह से ये समिति अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय करेगी। साथ ही यह उड़ान डेटा, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर, विमान रखरखाव रिकॉर्ड और एटीसी लॉग जैसी सभी तकनीकी जानकारियां एकत्र करेगी और विदेशी तकनीक का सहारा लेकर हादसे के सही कारणों का पता लगाएगी।