अहमदाबाद प्लेन क्रैश : अहमदाबाद में CISF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सुरक्षा एजेंसी ने संभाला मोर्चा

KNEWS DESK – गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 के दर्दनाक विमान हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में अब CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) भी पूरी ताकत से जुट गई है। लंदन जा रही यह फ्लाइट टेकऑफ के तुरंत बाद मेघानीनगर इलाके में क्रैश हो गई थी, जिसमें 242 लोग सवार थे।

तुरंत एक्टिव हुआ इमरजेंसी प्रोटोकॉल

हादसे के चंद मिनटों के भीतर ही CISF ने इमरजेंसी रेस्पॉन्स प्रोटोकॉल को सक्रिय कर घटनास्थल पर अपनी यूनिट्स को तैनात कर दिया। बल ने न सिर्फ क्षेत्र की घेराबंदी कर सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि दमकल विभाग और एनडीआरएफ टीमों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन में भी भाग लिया।

CISF की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “यह एक अत्यंत दुखद हादसा है। हम पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ इस संकट की घड़ी में खड़े हैं। हमारी टीमें राहत और बचाव में हर संभव सहायता कर रही हैं।”

CISF ने सोशल मीडिया (X) पर घटनास्थल की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें सुरक्षाबलों को विमान के मलबे से घायलों को निकालते और आग बुझाने में मदद करते देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में घटनास्थल पर मौजूद दमकल गाड़ियां, एंबुलेंस और मेडिकल टीमें भी दिखाई दे रही हैं।

https://x.com/CISFHQrs/status/1933107060717371856

एयरपोर्ट से लेकर अस्पताल तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

CISF ने एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में सुरक्षा को लेकर विशेष निगरानी शुरू कर दी है। साथ ही, जिन अस्पतालों में घायलों को भर्ती कराया गया है, वहां भी बल ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है, ताकि अफरा-तफरी से बचा जा सके।

राहत और बचाव कार्य अब अंतिम चरण में

सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड, NDRF, पुलिस और मेडिकल टीमों को तैनात किया गया है। CISF के वरिष्ठ अधिकारी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार अपडेट साझा कर रहे हैं।

इस हादसे पर देशभर के नेताओं और नागरिकों की ओर से गहरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने स्थिति का जायजा लिया है।