SHIV SHANKAR SAVITA- मंगलवार शाम जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में उबाल है और देश कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है, वहीं झारखंड में एक युवक ने पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा को समर्थन करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया साइट एक्स में डालकर पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा को धन्यवाद दिया है। युवक के पोस्ट डालने के बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान नौशाद के रूप में हुई है।
ये लिखा पोस्ट में
युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पहलगाम में हुए आतंकी हमले का समर्थन करते हुए लिखा- थैंक यू पाकिस्तान, थैंक यू लश्कर ए तैय्यबा। हम और खुश होते अगर आप RSS, BJP, बजरंग दल और मीडिया को टार्गेट करते।

भाजपा नेता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। लोगों ने युवक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं इस मामले में बीजेपी नेता सीपी सिंह ने एसपी से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयतारी ने कहा कि युवक ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और आतंकियों के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।