पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने रद्द किया कानपुर दौरा, 20 हजार करोड़ की परियोजनाएं टलीं

KNEWS DESK –  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। इस बर्बर हमले में 27 से अधिक निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई, जिनमें उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी 31 वर्षीय शुभम द्विवेदी भी शामिल थे। इस घटना ने न केवल देश को गमगीन कर दिया है, बल्कि केंद्र सरकार को भी कई अहम निर्णय लेने पर मजबूर कर दिया है।

पीएम मोदी ने छोड़ा सऊदी दौरा, रद्द किए कई कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की गंभीरता को देखते हुए अपना दो दिवसीय सऊदी अरब दौरा बीच में ही छोड़ दिया और तुरंत भारत लौट आए। भारत लौटने के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर मौजूदा हालात की जानकारी ली। आज शाम वे इस मुद्दे पर एक हाई-लेवल बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।

पीएम मोदी ने 24 अप्रैल को कानपुर में होने वाले अपने प्रस्तावित कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है। इस कार्यक्रम में उन्हें 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना था। हमले में कानपुर के युवक शुभम द्विवेदी की मृत्यु के मद्देनज़र, स्थानीय भावनाओं का सम्मान करते हुए इस कार्यक्रम को रद्द करना उचित समझा गया।

प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी में पंचायती राज दिवस पर एक वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। इस कार्यक्रम में देशभर से लाखों लोग ऑनलाइन जुड़े होते। अब इस आयोजन को भी आगे बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है।

रक्षा मंत्री की अगुवाई में हुई सुरक्षा बैठक

हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, वायुसेना प्रमुख एपी सिंह, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख आर. हरि कुमार के साथ एक अहम बैठक की। बैठक में तीनों सेनाओं ने अपनी तैयारियों की जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, भारत इस हमले के जवाब में सख्त कार्रवाई की तैयारी में है और 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसी रणनीति दोहराई जा सकती है।