पहलगाम हमले के बाद अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी, अमेरिका नागरिकों को जम्मू कश्मीर न जाने की दी सलाह,

KNEWS DESK- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे विश्व में इसकी चर्चा हो रही है और सभी देश पाकिस्तान की इस हरकत की निंदा करते हुए अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और बड़ा कदम उठा रहे हैं। ऐसे में भारत के पहलगाम में हुए हमले के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों की सुरक्षा की चिंता करते हुए बड़ा कदम उठाया है। अमेरिका ने इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी कर अमेरिकन को सलाह दी है।

इन बातों का जिक्र है एडवाइजरी में

अमेरिकी विदेश विभाग ने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर की यात्रा न करने की सलाह दी है। इसमें कहा गया है कि पहलगाम में एक आतंकी हमले के बाद भारत के कई शहर हाई अलर्ट पर हैं। अमेरिकी नागरिकों को याद दिलाया जाता है कि विदेश विभाग ने जम्मू और कश्मीर के लिए यात्रा न करने की सलाह जारी की है। इसमें कहा गया है कि जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी हमले और हिंसक नागरिक अशांति संभव है। इस राज्य की यात्रा न करें। इस क्षेत्र में हिंसा छिटपुट रूप से होती है और भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आम है। यह कश्मीर घाटी के पर्यटन स्थलों: श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम में भी होती है। भारत सरकार विदेशी पर्यटकों को एलओसी के साथ कुछ क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं देती है। अमेरिकी सरकारी कर्मियों के जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पाकिस्तान ने कहा, इस हमले में हमारा कोई हाथ नहीं

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हमले से किसी भी संबंध से इनकार किया और कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की निंदा करता है. हालांकि, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के हालिया बयान, जिसमें उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान की जीवन रेखा बताया था, ने संदेह को और गहरा किया।

कश्मीर में पूर्ण बंदी, सड़कों पर उतरे लोग

हमले के बाद पूरे कश्मीर में गुस्सा और शोक का माहौल है। 35 साल में पहली बार कश्मीर पूरी तरह बंद रहा। लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं, पाकिस्तानी झंडे और टायर जलाए गए। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, यह हमला कश्मीरियत और इंसानियत पर हमला है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी हमले की निंदा की और अपने विरोध प्रदर्शनों को तीन दिन के लिए स्थगित कर दिया।