ड्रोन हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा- जम्मू जा रहा हूं हालात का जायज़ा लेने

KNEWS DESK-  जम्मू-कश्मीर और राजस्थान से सटे इलाकों में पाकिस्तान की ओर से किए गए 50 ड्रोन हमलों की नाकाम कोशिश के बाद राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस स्थिति को गंभीर बताते हुए कहा है कि वे जम्मू का दौरा करेंगे और खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लेंगे।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने आधिकारिक बयान में कहा “जम्मू शहर और आस-पास के क्षेत्रों में जो स्थिति बनी है, वह बेहद चिंताजनक है। पाकिस्तान की इन हमलों की कोशिशों को हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने भले ही नाकाम कर दिया हो, लेकिन इससे लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा हुआ है। मैं खुद जम्मू जा रहा हूं ताकि लोगों से मिल सकूं और ज़मीनी हालात को समझ सकूं।” उन्होंने केंद्र सरकार और सेना के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर अपनी तत्परता और क्षमता का परिचय दिया है।

https://x.com/OmarAbdullah/status/1920641361256026619

उमर अब्दुल्ला के इस दौरे को एक महत्वपूर्ण राजनीतिक कदम माना जा रहा है, क्योंकि इससे पहले उन्होंने कई बार पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की जा रही गतिविधियों को लेकर चेतावनी दी थी। वे इस दौरे में सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और प्रभावित क्षेत्रों में लोगों से संवाद स्थापित कर सकते हैं।

जम्मू के स्थानीय नागरिकों में इन ड्रोन हमलों को लेकर चिंता जरूर है, लेकिन साथ ही सुरक्षा बलों की कार्रवाई से भरोसा भी बढ़ा है। उमर अब्दुल्ला के दौरे से यह उम्मीद की जा रही है कि राज्य सरकार इन संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा और पुनर्वास के प्रयासों को तेज़ी से आगे बढ़ाएगी।

इस घटनाक्रम पर विपक्षी नेताओं ने भी सरकार से जवाबदेही की मांग की है। कांग्रेस और अन्य दलों ने कहा कि सरकार को पारदर्शी ढंग से जनता को जानकारी देनी चाहिए कि भविष्य में ऐसे हमलों से कैसे निपटा जाएगा।

ये भी पढ़ें-  भारत ने किया करारा जवाब, जम्मू से जैसलमेर तक PAK के 50 ड्रोन हमले नाकाम, फिर पाकिस्तानी ठिकानों पर जबरदस्त प्रहार