ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार ने गुरुवार सुबह 11 बजे बुलाई सर्वदलीय बैठक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे अध्यक्षता

KNEWS DESK-  भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर चलाए गए निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार सुबह 11 बजे एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

बैठक का उद्देश्य सभी राजनीतिक दलों को सेना की कार्रवाई, रणनीति और वर्तमान सुरक्षा हालात की पूरी जानकारी देना है, साथ ही राष्ट्रीय एकता और राजनीतिक सहमति को मजबूत करना भी है।

क्या होगी बैठक में चर्चा?

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है-

  • ऑपरेशन सिंदूर की रणनीतिक सफलता और निष्कर्ष

  • भविष्य में संभावित आतंकी प्रतिक्रियाओं की आशंका

  • देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमावर्ती इलाकों की स्थिति

  • नागरिकों की सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदम

  • अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और कूटनीतिक स्थिति

कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, डीएमके, शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी, बीएसपी और अन्य प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है। माना जा रहा है कि सरकार सभी दलों से राष्ट्रहित में एकजुटता का आह्वान करेगी।

हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक में मौजूद नहीं रहेंगे, लेकिन यह बैठक उनके निर्देश पर बुलाई गई है। इससे पहले पीएम मोदी ने बुधवार को कहा था:
“यह वक्त राजनीतिक मतभेदों का नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक स्वर में बोलने का है।”

ये भी पढ़ें-  ऑपरेशन सिंदूर: 25 मिनट में 21 ठिकानों पर हमला, भारत का अब तक का सबसे सटीक सैन्य अभियान