ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी आज पहली बार गुजरात दौरे पर, देंगे 82,950 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

KNEWS DESK-  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहेंगे। यह दौरा न सिर्फ सुरक्षा और पराक्रम का संदेश देता है, बल्कि विकास की नई इबारत भी लिखता है।

पीएम मोदी आज के दिन गुजरात को 82,950 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाएं समर्पित करेंगे। यह दौरा वडोदरा, दाहोद, कच्छ, अहमदाबाद और गांधीनगर जैसे कई प्रमुख शहरों को कवर करेगा।

प्रधानमंत्री का गुजरात पहुंचने पर वडोदरा में भव्य स्वागत किया जाएगा। खास बात यह है कि 25,000 से अधिक महिलाएं एक जैसी पारंपरिक वेशभूषा में सजकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगी। वडोदरा एयरपोर्ट से एयरबेस तक करीब एक किलोमीटर का रोड शो आयोजित किया जाएगा, जिसमें पीएम मोदी जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे। वडोदरा के बाद पीएम मोदी दाहोद पहुंचेंगे, जहां वह एक नई रेल इंजन फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे। इस फैक्ट्री से भारत को मिलेगा पहला 9000 हॉर्सपावर वाला आधुनिक रेल इंजन, जो देश की रेलवे क्षमता को नई ऊंचाई देगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री यहां से ₹24,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

दाहोद से पीएम मोदी भुज के लिए रवाना होंगे, जहां दोपहर में उनका रोड शो और एक विशाल जनसभा होगी। वे यहां ₹53,414 करोड़ की 33 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। हालांकि रविवार रात 12 बजे के बाद गुजरात के कई इलाकों में तेज आंधी और बारिश दर्ज की गई, जिससे कुछ कार्यक्रमों पर असर पड़ सकता है। वडोदरा, दाहोद, कच्छ और अहमदाबाद में मौसम की स्थिति पर प्रशासन सतर्क है।

ये भी पढ़ें-  वट सावित्री व्रत 2025: आज पूजा में पढ़ें यह खास व्रत कथा, मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान!