KNEWS DESK- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद और जासूसी गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इसी सिलसिले में पंजाब पुलिस ने रूपनगर से एक यूट्यूबर जसबीर सिंह को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जसबीर सिंह “जान महल” नामक यूट्यूब चैनल चलाता था और उसके पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट से संपर्क होने की पुष्टि हुई है।
जांच में सामने आया है कि जसबीर सिंह ने 2020, 2021 और 2024 में तीन बार पाकिस्तान का दौरा किया। उसके मोबाइल फोन से पाकिस्तान के कई नंबर और संवेदनशील बातचीत के प्रमाण मिले हैं। वह पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के संपर्क में था और इसी नेटवर्क से निर्देश प्राप्त कर रहा था।
जसबीर सिंह ने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में आयोजित पाकिस्तान नेशनल डे समारोह में भी शिरकत की थी। इस कार्यक्रम में उसे पाकिस्तानी एंबेसी के कर्मचारी दानिश द्वारा आमंत्रित किया गया था। यह संबंध भी जासूसी नेटवर्क के दायरे में आने की पुष्टि करता है।
पंजाब पुलिस के डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी देते हुए कहा “तेजी से कार्रवाई करते हुए, स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल, मोहाली ने जसबीर सिंह से जुड़े एक जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। यह नेटवर्क पाकिस्तान समर्थित आतंकी गुटों से जुड़ा हुआ है।”
उन्होंने आगे कहा कि जसबीर सिंह की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं और गिरफ्तारी के डर से उसने अपने डिवाइस से तमाम सबूत मिटाने की कोशिश की, लेकिन स्पेशल सेल ने डेटा को रिकवर कर लिया।
गिरफ्तार जसबीर सिंह का नाम पहले से ही जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जुड़ा हुआ है। इन दोनों के बीच लगातार संपर्क था। बताया जा रहा है कि दोनों ही एक ही नेटवर्क के हिस्से थे और भारत की संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान को भेजने में सक्रिय थे।
यह गिरफ्तारी इकलौती नहीं है। हाल के दिनों में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में कई लोगों को हिरासत में लिया गया ह। गगनदीप सिंह उर्फ गगन – पंजाब के तरनतारन से गिरफ्तार। शकूर खान – जैसलमेर, राजस्थान से गिरफ्तार। देवेंद्र सिंह (कैथल, हरियाणा) और ज्योति मल्होत्रा (हिसार) – पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के घर नौकर ने की चोरी, कपल ने फैंस को दी सतर्क रहने की सलाह