ऑपरेशन सिंदूर के बाद बोले मृतक शुभम द्विवेदी के पिता, पूरा परिवार हल्का महसूस कर रहा है

SHIV SHANKAR SAVITA- पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा देर रात की गई एयर स्ट्राइक से जहाँ एक तरफ पाकिस्तान में अफरा-तफरी और मातम का माहौल है। पाकिस्तान में हर जगह एंबुलेंस दौड़ती नजर आ रही हैं वहीं भारत में हर जगह खुशी का माहौल है। भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई के बाद भारत में हर जगह मिठाई बांटी जा रही है। हर कोई भारतीय सेना को दिल से सलाम कर रहा है। भारत की सभी पार्टियों के नेता सेना की इस कार्रवाई पर कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं तो वहीं पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के चेहरे पर भी खुशी और सुकून के भाव देखने को मिल रहे हैं।

पूरा परिवार हल्का महसूस कर रहा है…

22 अप्रैल को पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी का रिएक्शन एयर स्ट्राइक के बाद सामने आया है। एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं लगातार खबरें देख रहा हूं। मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने देश के लोगों का दर्द सुना। जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को नष्ट किया है, उसके लिए मैं हमारी सेना को धन्यवाद देता हूं…जब से हमने यह खबर सुनी है, मेरा पूरा परिवार हल्का महसूस कर रहा है…”

लेफ्टिनेंट कर्नल विनय नरवाल की माँ आशा नरवाल

मेरे विनय को मिली सच्ची श्रद्धांजलि…

पहलगाम हमले में शहीद भारतीय नौसेना में  लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की माँ आशा नरवाल ने एयर स्ट्राइक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे बेटे ने देश के लिए अपनी जान दी। भारत सरकार और सेना ने जो जवाबी कार्रवाई की, वह हमारे लिए गर्व की बात है. यह मेरे विनय को सच्ची श्रद्धांजलि है” उन्होंने भारतीय सेना को संदेश देते हुए कहा, “हमारी सेना को ऐसे ही आगे बढ़ना चाहिए और आतंकवाद का मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई परिवार इस दर्द से न गुजरे” आशा ने यह भी कहा कि उनका पूरा परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार के साथ मजबूती से खड़ा है।