KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्टर सुशांत राजपूत की पूर्व मैनेजर रही दिशा सालियान की मौत के पांच साल बाद फिर नया मोड़ आया है। पुलिस ने दिशा सालियान की मौत को हादसा करार देते हुए केस की गति धीमी कर दी थी पर पांच साल बाद दिशा सालियान के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका कर फिर से मामले को चालू करने की मांग की है।
दिशा के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कहा कि उनकी बेटी की मौत एक हादसा नहीं बल्कि हत्या है। उन्होनें इस मामले में शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे को आरोपी बनाने की मांग की है और इस मामले की सीबीआई जांच कराने की बात अपनी याचिका में की है।

याचिका दाखिल होने के बाद याचिका के बाद शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि मैंने पुलिस जांच देखी है, और यह एक दुर्घटना थी, हत्या नहीं। उनके पिता ने घटना के पांच साल बाद याचिका दायर की है। पूरा राज्य इस याचिका के पीछे की राजनीति जानता है। ये लोग औरंगजेब के मुद्दे पर पनप नहीं पाए, जिसका असर उनके खिलाफ हो गया। औरंगजेब के मुद्दे से अपना पल्ला झाड़ने के लिए वे दिशा सालियान मामले को हवा दे रहे हैं। यह गंदी राजनीति हमारे राज्य का नाम बदनाम कर रही है।
अपने खिलाफ याचिका दाखिल होने और मौत में अपना नाम शामिल होने पर विधायक आदित्य ठाकरे ने इसे उनकी छवि धूमिल करने की साजिश करार दिया। आदित्य ठाकरे ने कहा कि वो अदालत में अपना पक्ष रखेंगे। सच अदालत में सामने आएगा। मैंने पहले भी कहा है कि यह मामला राजनीतिक हथियार बनाया जा रहा है।