KNEWS DESK- पंजाब की रहने वाली और कनाडा में हेल्थ सेक्टर में करियर बनाने का सपना लेकर गई वंशिका सैनी की रहस्यमयी हालातों में मौत हो गई है। 12वीं के बाद पढ़ाई के लिए कनाडा गई वंशिका करीब ढाई साल से वहां रह रही थी। उसने एक हेल्थ डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लिया था और हाल ही में आखिरी परीक्षा भी पास कर ली थी। वंशिका ओटावा में एक कॉल सेंटर में पार्ट-टाइम जॉब भी कर रही थी। मगर इसी बीच उसकी लापता होने की खबर सामने आई, जिसके बाद अब उसका शव बरामद हुआ है।
ओटावा इंडो-कैनेडियन एसोसिएशन (OICA) ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर वंशिका के लापता होने की जानकारी साझा की थी। इस पोस्ट के बाद उसकी तलाश शुरू हुई। अब कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने पुष्टि की है कि वंशिका का शव बरामद हो चुका है। हालांकि उसकी मौत के कारणों पर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
वंशिका के पिता, जो आम आदमी पार्टी से जुड़े स्थानीय नेता हैं, ने इस मौत को संदिग्ध बताया है। उनका कहना है कि वंशिका के एक दोस्त ने सबसे पहले उसके लापता होने की जानकारी दी थी। परिवार का कहना है कि वंशिका की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वह पूरी तरह से पढ़ाई और अपने करियर को लेकर गंभीर थी।
वंशिका की मौत ने कनाडा में भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर फिर से चिंता बढ़ा दी है। बीते कुछ समय में यह तीसरी घटना है जिसमें भारतीय छात्र को जान गंवानी पड़ी है। इससे पहले एक भारतीय छात्रा की गोलीबारी में मौत हो गई थी, जब वह बस स्टॉप पर खड़ी थी। वहीं एक अन्य छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इन दोनों मामलों की जांच अभी जारी है।
वंशिका सैनी की मौत को लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं – क्या यह एक हादसा था या इसके पीछे कोई साजिश है? क्या वंशिका पर किसी तरह का दबाव था? इन सभी सवालों के जवाब अब कनाडाई जांच एजेंसियों पर निर्भर हैं। भारतीय समुदाय और परिवार को अब यह उम्मीद है कि जल्द से जल्द वंशिका की मौत की असल वजह सामने आए और अगर इसमें कोई साजिश शामिल है, तो दोषियों को सख्त सजा मिले।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने को लेकर जावेद अख्तर ने किया रिएक्ट, कहा – ‘मुझे लोगों से कोई शिकायत नहीं है’