KNEWS DESK- राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित कई लोगों का नाम सीएम पद के लिए सामने आ रहा है| वहीं इनमें से एक महंत बालकनाथ हैं| बता दें, बालकनाथ से जब कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी संसद में मिले तो कहा कि आप राजस्थान के सीएम बन रहे हैं न|
सांसद बालकनाथ को विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तिजारा सीट से उम्मीदवार बनाया था, जिसमें उन्होंने 6600 से अधिक वोटों से जीत हासिल की| इस जीत के बाद बालकनाथ दिल्ली पहुंचे| संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान जब परिसर में अधीर रंजन चौधरी से महंत बालकनाथ मिले तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा- राजस्थान के नए सीएम बन रहे हैं ना| इस पर बालकनाथ सिर्फ मुस्कुराए और आगे बढ़ गए|
जीत पर बालकनाथ ने कहा, हम सेवा के लिये तैयार हैं| सनातन एक जीवन है| सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने कहा है कि जो भी सांसद राजस्थान में विधानसभा का चुनाव लड़े हैं, वो विधायक ही रहेंगे| उन्हें सांसदी से इस्तीफा देना होगा|
नियम के मुताबिक, विधानसभा चुनाव जीतने वाले सांसदों को अगले 14 दिनों में विधानसभा और संसद सदस्यता में से किसी एक को अपनाना पड़ता है| नहीं तो ये नेता अपनी संसद सदस्यता खो देते हैं| राजस्थान में बीजेपी ने 7 सांसदों को टिकट दिया था, इनमें से चार ने जीत हासिल की है|