दोस्त के साथ घूमने गए युवक की झरने में डूबने से हुई मौत

KNEWS DESK- रविवार की शाम कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पवलगढ़ में जंगल में स्थित एक झरने में अपने दोस्तों के साथ नहाने गए दिल्ली के एक पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सोमवार को घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि दिल्ली निवासी 46 वर्षीया विनय कक्कड़ अपने दो साथियों के साथ घूमने आए थे तथा कालाढूंगी क्षेत्र के अंतर्गत पवलगढ़ इलाके में एक रिसोर्ट में ठहरे थे उन्होंने बताया कि रविवार को विनय कक्कड़ अपने दो साथियों के साथ इसी इलाके में जंगल के अंदर स्थित एक झरने में नहाने के लिए गया था इसी बीच पैर फिसलने के बाद उसकी मौत हो गई कोतवाल ने बताया कि घायल को रामनगर के सरकारी अस्पताल उपचार के लिए लाए थे जहां उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना की जानकारी देते कोतवाल

उन्होंने बताया कि अस्पताल से जारी मैमो के अनुसार शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है तथा परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी वहीं मृतक के साथ मौजूद उसके दोस्त गौरव छाबड़ा ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह दिल्ली से यहां पहुंचे थे गौरव का कहना है कि जब यह तीनों लोग नहा कर वापस आ रहे थे तभी सीढ़ी चढ़ने के दौरान विनय कक्कड़ का पैर अचानक फिसल गया और वह गिर गया जिससे उसके सर में चोट आई थी और उसकी मृत्यु हो गई फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी रामनगर पहुंच गए हैं और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पूर्व में भी डूबने की हो चुकी हैं घटनाएं

पेरवाघाघ, खूंटी (झारखंड): खूंटी जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पेरवाघाघ में रांची के एक युवक की डूबने से मौत हो गई। जब युवक पानी में डूबने लगा, तो उसे बचाने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली

सहस्त्रधारा, महेश्वर (मध्य प्रदेश): सहस्त्रधारा पर्यटन स्थल पर नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। वह अपने 13 दोस्तों के साथ आया था

पुरथू, शीतल नगर (जम्मू-कश्मीर): पर्यटन स्थल पुरथू में एक युवक और युवती की डूबने से मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

घोडाझरी झील, चंद्रपुर (महाराष्ट्र): प्रसिद्ध पर्यटन स्थल घोडाझरी झील में पिकनिक मनाने के दौरान पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब वे गलती से झील के गहरे हिस्से में चले गए थे

हनुवंतिया, इंदौर (मध्य प्रदेश): इंदौर के बुजुर्ग दंपती की पर्यटन स्थल हनुवंतिया में डूबने से मौत हो गई

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.