नए मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन के लिए 17 फरवरी को होगी बैठक, प्रधानमंत्री, कानून मंत्री और नेता प्रतिपक्ष रहेंगे मौजूद

KNEWS DESK,  कानून मंत्रालय ने 17 फरवरी 2025 को नए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के चयन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे। वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कार्यकाल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है।

खोज समिति ने किया उम्मीदवारों का चयन

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अध्यक्षता में एक खोज समिति का गठन किया गया था, जिसमें वित्त विभाग के सचिव और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के सचिव सदस्य के रूप में शामिल थे। यह समिति संभावित उम्मीदवारों की पहचान करने के लिए बनाई गई थी।

नए कानून के तहत पहली बार होगी नियुक्ति

अब तक मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में वरिष्ठता को प्राथमिकता दी जाती थी, लेकिन 2023 में लागू हुए नए कानून के बाद चयन प्रक्रिया में बदलाव आया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्त (नियुक्ति, सेवा शर्तें और कार्यालय की अवधि) अधिनियम, 2023 के प्रावधानों को पहली बार सीईसी की नियुक्ति के लिए लागू किया जा रहा है।