12वीं पास युवाओं को हर महीने मिलेगा 2,500 रुपये ,जानिए कैसे करें आवेदन

knews desk : बेरोजगार युवाओं के लिए खुशबरी है. छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है. इसके लिए सबसे पहले तो छत्तीसगढ़ के रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराना होगा

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया है कि बेरोजागार युवाओं को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. उन्होंने यह घोषणा ट्विटर पर की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, हमारा हाथ, युवाओं के साथ. छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है. पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गये आवेदनों पर, घोषणा अनुसार, भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा. आशा है कि यह भत्ता हमारे युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा

दिया जाएगा कौशल विकास का प्रशिक्षण

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के साथ कौशल विकास का प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी और उन्हें रोजगार हासिल करने में मदद करेगी.

कैसे करें आवेदन?

बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए हर साल रोजगार और प्रशिक्षण संचालक द्वारा विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा. इच्छुक आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए www.berojgaribhatta.cg.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. वेबसाइट में आवेदक को सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा. रजिस्ट्रेशन के समय ओटीपी भरना होगा. ओटीपी सत्यापन के बाद आवेदक को अपना लॉग-इन पासवर्ड बनाना होगा. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार पर पोर्टल पर आवेदन के लिए लॉग-इन करना होगा. इसके बाद आवेदक को अपनी सभी मूलभूत जानकारी निर्धारित फार्मेट के अनुसार पोर्टल में अपलोड करनी होगी.

इन बातो का रखें ध्यान

ये भी बताया गया है कि आवेदक को ऑनलाइन आवेदन में पते के रूप में उसी जनपद पंचायत या नगरीय निकाय का पता देना होगा, जहां से उसका छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवास प्रमाण पत्र जारी हुआ है. ताकि उसे प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए उसी पंचायत या निकाय क्षेत्र में बुलाया जा सके. वहीं विवाहित महिलाओं को अपने पति के निवास प्रमाण पत्र से संबंधित क्षेत्र के निवास का पता देना होगा.

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदक को आवेदन का प्रिंट निकालकर उसपर हस्ताक्षर करना होगा. उसके साथ अन्य सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ उसके सत्यापन के लिए  निर्धारित समय और स्थान पर आना अनिवार्य होगा. सत्यापन तारीख, स्थान और समय की जानकारी पोर्टल के डैशबोर्ड पर उपलब्ध कराई जाएगी. डैशबोर्ड पर ही पात्रता, अपात्रता, अपील पर लिए गए निर्णय, बेरोजगारी भत्ते के भुगतान और कौशल प्रशिक्षण के ऑफर की जानकारी मिलेगी.

 

About Post Author