प्रधानमंत्री मोदी की नक़ल करने पर कॉमेडियन श्याम रंगीला पर लगा 11 हज़ार का जुर्माना

knews desk, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल और मिमिक्री करने में माहिर लाफ्टर चैलेंज के प्रतिभागी रहे श्याम रंगीला अब एक मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि श्याम रंगीला ने हाल ही में जयपुर के झालाना जंगल गए थे, जहां उन्होंने एक नीलगाय को खाना खिलाया और वीडियो बनाई। और वीडियो में हमेशा की तरह श्याम रंगीला इस वीडियो में भी पीएम मोदी की नक़ल करते नजर आ रहे हैं। अब वन विभाग की तरफ से श्याम रंगीला को नोटिस जारी किया गया है।

बता दें कि वन विभाग की और से ज़ारी इस नोटिस में ये दावा किया गया है कि श्याम ने  वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन किया है| श्याम रंगीला को ये नोटिस एक क्षेत्रीय वन अधिकारी ने भेजा है। अब देखने वाली बात ये होगी की इस नोटिस पर श्याम पर क्या कार्यवाही होगी!

इस वीडियो के वायरल होते ही इस पर तरह तरह के कमेंट्स आने लगे है- एक यूजर ने लिखा कि इतने बड़े जुर्म के लिए तो फांसी का प्रावधान होना चाहिए। हद हो गई है।

राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा नाम के यूजर ने लिखा कि भाई साहब भूल गए थे कि इस तरह के ‘परिधान’ में ये सब करने का अधिकार सिर्फ शहंशाह जी को है।

बता दें कि “टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने पर पीएम मोदी कर्नाटक के मुदुमलाई और बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे थे, जहां वह टोपी, चश्मा पहने नजर आए थे। उनका यह लुक काफी वायरल हुआ था। पीएम मोदी ने हाथियों को खाना भी खिलाया था।”

 

About Post Author