सड़को पर जमीं बर्फ की चादर
शिमला- हिम की नगरी कही जाने वाले हिंमांचल में बर्फबारी का कहर जारी है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक जनवरी महीने में लगातार हो रही बर्फबारी ने आम जनजीवन को धवस्त कर रखा है। हालात ये हैं कि पहाड़ो पर दिन-रात बारिश हो रही है। पारा माइनेस 20 डिग्री से ऊपर तक चला गया है। हालात ये हैं कि भारी बर्फबारी से सड़को पर बर्फ की चादर बिछ चुकी है, लोगों को घर से निकलने में काफी परेशानी हो रही है। लगातार हो रहे स्नोफाल से बहुत सी गाड़ियाँ सड़को पर फंसी हुई हैं, लोगों की आवाजाही एकदम ठप है। फिलहाल मशीनों की मदद से बर्फ को हटाया जा रहा और राहत कार्य किया जा रहा है।
लुत्फ उठा रहे सैलानी
जहाँ एक ओर भारी बर्फबारी से हिमांचल का आम जनजीवन प्रभावित है, तो वहीं बाहर से आये हुये सैलानी कम बर्फबारी वाले इलाके में बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। हांलाकि वो अलग बात है, कि यात्रा के दौरान कहीं रास्ते में भारी बर्फ बारी में फँसने से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, और उनकी गाड़ियाँ की छत पर तक बर्फ जमा है, फिलहाल जेसीबी मशीन से बर्फ को हटाया जा रहा है, और जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है।